नई दिल्ली, फरवरी 11 -- आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' की कमाई का ग्राफ एक झटके में 68% गिरा है। जाहिर तौर पर सोमवार को किसी भी फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जाती है, लेकिन पहले ही अपनी लागत निकालने के लिए हाथपैर मार रही 'लवयापा' के लिए 68% की गिरावट काफी ज्यादा है। फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि रविवार को जहां फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 1 करोड़ 75 लाख रुपये रहा था, वहीं सोमवार को यह आंकड़ा घटकर महज 55 लाख रुपये रह गया।मंडे को झटके में घटी 'लवयापा' की कमाई अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को IMDb पर 5.3 की रेटिंग मिली है और क्रिटिक्स ने भी फिल्म की तारीफ की है। नई स्टार कास्ट और फिल्म को लेकर खास बज नही...