नई दिल्ली, मई 25 -- Bhool Chuk Maaf Day 2 Box Office Collection: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। राजकुमार राव की जानी पहचानी कॉमेडी वाली यह फिल्म हल्की-फुल्की कहानी के साथ ऐसा लगता है कि दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है। लगातार दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊपर गया है और अब माना जा रहा है कि रविवार को यह अपना सबसे ज्यादा सिंगल डे कलेक्शन करके कमाल कर देगी।भूल चूक माफ की दूसरे दिन की कमाई फिल्म की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में जारी किए हैं। करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे कलेक्शन 7 करोड़ रुपये रहा था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला और इसने 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म की अभी तक...