नई दिल्ली, अगस्त 14 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' और सिद्धार्थ चतुर्वेदी की 'धड़क 2' के रिलीज का दर्शकों जितनी बेसब्री से इंतजार किया बॉक्स ऑफिस पर उसका असर दिखाई नहीं दिया। ये दोनों ही सीक्वल फिल्में सिनेमाघरों में एक ही दिन रिलीज हुई थीं। ऐसे में अब दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा मुकाबला रहा। वहीं, पहले से ही मोहित सूरी की 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए थे। वहीं, अब 'वॉर 2' और 'कुली' भी कॉम्पिटीशन देने के लिए तैयार है। इसी बीच अब 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' का 13वें दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं इस रेस में कौन आगे निकला और पीछे रहा।13वें दिन क्या रहा 'सन ऑफ सरदार 2' का हाल अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में उनके अलावा रवि किशन, मृणाल पांडे लीड रोल में हैं। इस...