नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म 'बागी-4' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार था और इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की पहले दिन की कमाई 12 करोड़ रुपये रही है। वहीं इसके साथ 'द बंगाल फाइल्स' को काफी धीमी शुरुआत मिली। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन महज 1 करोड़ 75 लाख रुपये रहा है। इस सबके बीच हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्जुरिंग - लास्ट राइट्स' बाजी मारती दिख रही है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 18 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है।खराब रेटिंग के बावजूद बढ़िया कमाई ए.हर्षा के निर्देशन में बनी फिल्म 'बागी-4' को बनाने में मेकर्स ने 70 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यानि फिल्म की लागत निकालने के लिए शुरुआती 2 हफ्तों में मूवी का कलेक्शन अच्छा होना जरूरी है। हालांकि IMDb रेटिंग के हिस...