नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- फिबॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर सिनेमाघरों में 21 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। यह एक वॉर ड्रामा एक्शन फिल्म है। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। हालांकि, पहले दिन फिल्म कोई खास कमाई नहीं कर पाई है। पहले दिन रात 12 बजे तक फिल्म ने 2.35 करोड़ की कमाई की है।फिल्म में नजर आए ये सितारे 120 बहादुर को रजनीश घई ने डायरेक्ट की है। वहीं, फिल्म की कहानी सुमित अरोड़ा और राजीव जी मेनन ने लिखा है। फिल्म में फरहान अख्तर, विवान भटेना, एजाज खान, राशि खन्ना, दीपराज राणा और धनवीर सिंह जैसे कलाकार नजर आए हैं। फरहान अख्तर फिल्म में मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाते नजर आए हैं।सच्ची घटनाओं पर आधारित है ये फिल्म फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है। इस जंग म...