नई दिल्ली, अगस्त 5 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। रिलीज डेट पर ही 7 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई से शुरुआत करने वाली इस फिल्म की पांचवें दिन तक की कुल कमाई लगभग 30 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म को बनाने में कुल 150 करोड़ रुपये की लागत आई थी, यानि फिल्म अपनी लागत निकालने से अभी भी काफी दूर है। लेकिन क्या 'सैयारा' और 'धड़क-2' जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर रहते यह उस आंकड़े को छू पाएगी? यह तो वक्त ही बताएगा।पांचवें दिन फिर दिखी कमाई में ग्रोथ रिलीज के बाद जहां शुरुआती 3 दिनों तक फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर गया, वहीं सोमवार को इसकी कमाई में तेज गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को फिल्म ने 2 करोड़ 35 लाख रुपये की कमाई की थी। यानि रविवार की तुलना में फिल्म की कमाई में 74 करोड़ 59 लाख रुपय...