नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे अपनी लागत निकालने की तरफ बढ़ रही है। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने रविवार को अपना अभी तक का हाइएस्ट कलेक्शन किया था, लेकिन उसके बाद से कमाई का ग्राफ नीचे जा रहा है। सोमवार को 1 करोड़ 5 लाख रुपये की कमाई करने के बाद मंगलवार को फिल्म का बिजनेस सवा करोड़ रुपये रहा और इस तरह इस फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन तक की कुल कमाई 11 करोड़ 25 लाख रुपये हो चुकी है। क्योंकि 'हक' का बजट ही 50 करोड़ रुपये के करीब है, तो ऐसे में अभी इसे काफी लंबा सफर तय करना बाकी है।'द गर्लफ्रेंड' के लिए टिके रहना मुश्किल वहीं इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई रश्मिका मंदाना की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' इससे भी काफी पीछे है। रिलीज डेट पर 1 करोड़ 30 लाख रुपये ...