नई दिल्ली, जुलाई 14 -- आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' लंबे वक्त बाद उन्हें बॉक्स ऑफिस पर कमबैक दिलाने में कामयाब रही है। थिएटर्स में फिल्म को तीन हफ्ते बीत चुके हैं और अभी भी यह नई फिल्मों को अच्छी टक्कर दे रही है। बीते वीकेंट की बात करें तो शुक्रवार को फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 90 लाख रुपये कमाए, शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 2.5 करोड़ पहुंच गया और रविवार को 'सितारे जमीन पर' की कुल कमाई 3 करोड़ रुपये रही। इस तरह फिल्म की अभी तक की कुल कमाई 160 करोड़ 75 लाख रुपये हो चुकी है।फिल्म की तमिल-तेलुगू वर्जन से कमाई फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू वर्जन में भी रिलीज किया गया था। लेकिन इसकी कुल कमाई में बड़ा योगदान सिर्फ हिंदी वर्जन से हुई कमाई का है। तमिल और तेलुगू वर्जन से 'सितारे जमीन पर' ने ना के बराबर कमाई की है। बीते तीन हफ्तों में त...