नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Vash Level 2 box office: गुजराती फिल्म 'वश लेवल-2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह वही फिल्म है जिसके पहले पार्ट की तर्ज पर अजय देवगन और आर.माधवन की फिल्म 'शैतान' बनी थी। 'वश' का पहला पार्ट जहां सिर्फ गुजराती में रिलीज हुआ था, वहीं इसका पार्ट-2 मेकर्स ने हिंदी में भी रिलीज कर दिया है। कृष्णदेव यागनिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली हुई है और अगर आपने 'शैतान' देखी है तो कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर पहले पार्ट में खत्म हुई थी।महज 6 दिन में निकाल ली लागत और.. महज 8 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ 59 लाख रुपये कमा चुकी है। यानि महज 6 दिन में यह मूवी लगभग अपनी लागत निकाल चुकी है और अब 7वें दिन से बॉक्स ऑफिस पर प्रॉफिट जोन में भी कदम रखेगी। पहले ही दिन फिल...