नई दिल्ली, अगस्त 16 -- साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' को लेकर बीते काफी वक्त से सोशल मीडिया पर बज बना हुआ था। इस फिल्म में रजनीकांत को एक्शन मोड में देखने के लिए फैंस काफी बेताब थे। ऐसे में ये फिल्म गुरुवार यानी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के साथ ही गुरुवार को ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' भी थिएटर्स में रिलीज हो गई है। ऐसे में साफ है कि दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर है। इसी बीच अब रजनीकांत और ऋतिक रोशन की फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। तो चलिए जानते हैं कौन किससे आगे निकला?दो दिनों में ही 'कुली' ने कर डाली इतनी कमाई सबसे पहले बात करते हैं रजनीकांत की 'कुली' की। इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन और आमिर खान का स्पेश...