नई दिल्ली, अगस्त 15 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के रिलीज का दर्शकों ने कई सालों तक इंतजार किया। ऐसे में इस फिल्म ने 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ये फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। इसमें अजय के साथ सानाक्षी सिन्हा और संजय दत्त लीड रोल में थे। ऐसे में अब 'सन ऑफ सरदार 2' के रिलीज को आज 14 दिन हो गए हैं। इस कॉमेडी फिल्म ने शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर जितना अच्छा रिस्पॉन्स किया था, वहीं अब ये पूरी तरह से ठंडी पड़ गई है। इसी बीच अब इसके गुरुवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने कितना कलेक्शन किया।रिलीज हुई दो बड़ी फिल्में अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में उनके अलावा रवि किशन और मृणाल पांडे लीड रोल में हैं। इस फिल्म के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ चतुर्वेदी की 'धड़क 2' रिलीज हुई थी। ...