नई दिल्ली, अगस्त 4 -- मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार तीसरे हफ्ते भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ्रेश जोड़ी ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है, साथ ही इसका म्यूजिक भी जबरदस्त है पसंद किया जा रहा है। तीसरे सोमवार की बात करें तो फिल्म ने 2.50 करोड़ का बिजनेस किया है। 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। अब तक फिल्म की कुल कमाई 302.25 करोड़ हो चुकी है।धड़क 2 सैयारा हाल में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 को कमाई करने का मौका नहीं दे रही है। सैयारा ने इन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। कमाई की बात करें तो 1 अगस्त ...