नई दिल्ली, अगस्त 9 -- मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सैयारा ने रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। तीसरे हफ्ते के कलेक्शन में फिल्म को आज रक्षाबंधन का फायदा मिला है। आज फेस्टिवल के दिन यानी 9 अगस्त शनिवार को सैयारा ने 3.35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। ये फिल्म लगातार कमाई कर रही है। तीन हफ्ते बाद इस फिल्म ने अब तक 314 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। अहान और अनीत ने अपनी पहली ही फिल्म को 300 करोड़ पर पहुंचा कर इंडस्ट्री में नए एक्टर्स को कड़ी टक्कर दी है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म को ऑडियंस से अब भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन आज रक्षाबंधन के दिन अजय देवगन की आगे निकल गई।सन ऑफ सरदार 2 अजय देवगन की एक्शन एंटरटेनर सन ऑफ सरदार 2 का बॉक्स ऑफिस सफर थोड़ा मुश्किल रहा...