नई दिल्ली, मार्च 2 -- Box Office Collection Day 2: विकी कौशल की 'छावा' एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर तूफान ले आई है, और इसी बीच 2 कमाल की फिल्में थिएटर्स में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती दिख रही हैं। बीते शुक्रवार को सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' और रीमा कागती के निर्देशन में बनी 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों को ना सिर्फ क्रिटिक्स ने सराहा बल्कि इनकी IMDb रेटिंग भी काफी हाई है, लेकिन बावजूद इसके थिएटर्स में ये दोनों ही फिल्में किसी तरह अपनी लागत निकालने की कोशिश कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं इनका बजट, रेटिंग और अभी तक की कुल कमाई।सोहम शाह की 'क्रेजी' की कमाई में थोड़ा सुधार पहले बात करते हैं सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' के बारे में जिसे लेकर काफी अच्छा खासा बज बना हुआ है। फिल्म को IMDb पर 9.1 रेटिंग मिली है और गिरीश कोहली के निर्दे...