नई दिल्ली, अगस्त 31 -- बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन लंबी छलांग लगाई है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 7 करोड़ 37 लाख रुपये था और दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 10 करोड़ 7 लाख रुपये हो गया है। शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 36.64% की ग्रोथ देखने को मिली है। फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अपनी X पोस्ट में बताया है कि रविवार को अगर यह फिल्म डबल डिजिट में कमाई करती है तो आंकड़ा 27 करोड़ के थोड़ा कम-ज्यादा पहुंच सकता है।बिना किसी ऑफर के आगे बढ़ रही फिल्म तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बनाने में 50 से 60 करोड़ रुपये के बीच खर्च किए हैं। ऐसे में फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए पहले हफ्ते में शानदा...