नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Thamma Box Office Collection Day 7: रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है और इसी के साथ इस फिल्म ने कुछ और नए कीर्तिमान रच दिए हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पिछले मंगलवार को रिलीज हुई 'थामा' का ओपनिंग डे कलेक्शन 24 करोड़ रुपये रहा था और यही इसका अभी तक का सिंगल डे हाइएस्ट कलेक्शन भी रहा है, यानि एक दिन में थामा ने इससे ज्यादा कमाई अभी तक कभी नहीं की है। कुल कमाई की बात करें तो यह फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 100 करोड़ की दहलीज पार कर चुकी है।थामा ने 7वें दिन बनाए 2 दो नए रिकॉर्ड 'थामा' की कमाई को जोड़ दें तो MHCU (मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स) अभी तक 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। स्त्री 2 (627.50 करोड़), स्त्री (129.67 करोड़), मुंज्या (107...