नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- बॉलीवुड फिल्मों के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर कमाई करना पहले जितना आसान नहीं रह गया है। उन्हें हॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्मों से भी मुकाबला करना पड़ता है। दर्शक भी अब सिर्फ फिल्म की फर्जी पब्लिसिटी और मार्केटिंग पर ध्यान नहीं देते, बल्कि यह देखते हैं कि किस फिल्म में वाकई दम है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी 2 बड़ी फिल्में मौजूद हैं। पहली है अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3', और दूसरी है तेजा सज्जा की 'मिराई'। तो चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों की अभी तक की कुल कमाई।जॉली एलएलबी 4 बॉक्स ऑफिस भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में कुल 74 करोड़ रुपये कमा चुकी 'जॉली एलएलबी 4' ने बीते शुक्रवार को 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म की अभी तक की कुल कमाई 78 करोड़ रुपये हो चुकी है। यानि अब यह 100 करोड़ का आंकड़ा छून...