नई दिल्ली, मार्च 1 -- मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी 'मेरे हसबैंड की बीवी' ने 21 फरवरी को थिएटर में दस्तक थी। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं। 'मेरे हसबैंड की बीवी' की स्टारकास्ट को देखकर उम्मीद की जा रही थी ये कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कलेक्शन करेगी। लेकिन अजीज मुदस्सर की फिल्म उनके उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। कमाई के मामले में अब फिल्म के लिए बजट तक निकाल पाने में पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में अब 'मेरे हसबैंड की बीवी' के 8वें दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म ने कितना कलेक्शन किया?फिल्म का हुआ बुरा हाल 'मेरे हसबैंड की बीवी' एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है। इसमें अर्जुन कपूर ने अपने रोल के साथ पूरी तरह न्याय करने की कोशिश की है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की म...