नई दिल्ली, जनवरी 28 -- धुरंधर के बाद सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसंझा और अहान शेट्टी की फिल्म बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। हाल में रिलीज हुई फिल्म को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिएक्शन मिल रहा है। देशभक्ति फिल्म में एक्टर्स की परफॉरमेंस और कहानी ने फिल्म देखने वाले लोगों को इमोशंस से बांध लिया है। फिल्म की इस तारीफ का असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी देखने को मिल रहा है। फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में भारत में 180 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और अब मंगलवार का कलेक्शन सामने आ गया है।बॉर्डर 2 की अबतक की कमाई 23 जनवरी रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर ने 30 करोड़ की मोटी कमाई के साथ जबरदस्त ओपनिंग की थी। फिल्म ने पहले दिन की कमाई के मामले में तो धुरंधर को भो पीछे छोड़ दिया था। दूसरे दिन शनिवार को 36.5 करोड़, रविवार को 54.5 करोड़, 2...