नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Border 2 Box Office Report: वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का क्रेज देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट अनुमान लगा रहे हैं कि ये फिल्म साल 2026 की पहली हिट फिल्म साबित होगी। इतना ही नहीं, ट्रेड एनालिस्ट का ये भी कहना है कि 'बॉर्डर 2' पहले ही दिन कई सारी हिंदी फिल्मों को पछाड़ देगी और सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन जाएगी।'बॉर्डर 2' का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन 'बॉर्डर 2' एडवांस बुकिंग के जरिए अच्छी खासी कमाई कर रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की 22 जनवरी की सुबह 11 बजे तक 1,85,139 टिकट्स बिकीं हैं। वहीं एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने 10.28 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स के साथ) की कमाई कर ली है। अब अगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एनाल...