नई दिल्ली, जनवरी 27 -- Border 2 Worldwide Box Office Collection Day 4: 'बॉर्डर 2' सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म ने चार दिनों में ही रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' को पछाड़ दिया है। इतना ही नहीं, 'बॉर्डर 2' ने सलमान खान की 'सिकंदर' (184 करोड़) और अजय देवगन की 'रेड 2' (243 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया।वर्ल्डवाइड कितनी हुई है 'बॉर्डर 2' की कमाई? 'बॉर्डर 2' ने चार दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस से 177 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से चार दिनों में 251 करोड़ रुपये की कमाई की है। 'धुरंधर' को छोड़ा पीछे हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की ...