नई दिल्ली, जनवरी 23 -- Border 2 Box Office Collection: सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों से सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने 'बॉर्डर 2' को 4.5 स्टार्स दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि इस फिल्म के डायलॉग्स ही इस फिल्म की जान हैं। उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म देखने के बाद आपका सीना देशभक्ति की भावनाओं से भर जाएगा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। रात 9 बजे तक फिल्म ने 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बॉर्डर 2 धुरंधर के ओपनिंग डे की कमाई को पछाड़ पाएगी?8:39 PM- Border 2 Live Updates: कितनी हो गई अब सनी देओल की फिल्म की कमाई? सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत और अहान की फिल्म बॉर्डर 2 ने अबतक 20...