नई दिल्ली, जनवरी 25 -- Border 2 Updates : बॉर्डर 2 रिलीज हो गई है। फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दूसरे दिन की कमाई में पहले दिन के मुताबिक उछाल आया है। फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का काफी फायदा हो रहा है। अब देखते हैं कि तीसरे दिन फिल्म क्या कमाल कर पाती है और क्या 3 दिन में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है कि नहीं। चलिए तब तक आपको बताते हैं फिल्म से जुड़े अपडेट्स। 8.30 AM-Border 2 Updates: एक्टर नील नितिन मुकेश ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की। उन्होंने लिखा, क्या फिल्म है, क्या लीगेसी है जिसे दिल और इज्जत के साथ आगे बढ़ाया गया है। 8.00 AM-Border 2 Updates: दिलजीत दोसांझ का इमोशनल मैसेज। दिलजीत ने फिल्म रिलीज के बाद बताया कि कैसे वह पहल...