नई दिल्ली, जनवरी 26 -- 7Border 2 Updates: बॉर्डर 2 की कमाई में रविवार को बड़ा उछाल आया है। फिल्म ने 51 करोड़ कमाए और इसी के साथ बॉर्डर 2 ने टोटल 3 दिन में 117.5 करोड़ की कमाई कर ली है यानी 3 दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। वहीं अभी सोमवार को गणतंत्र दिवस भी है और छुट्टी के मौके पर फिल्म और भी जबरदस्त कमाई कर सकती है। वैसे उम्मीद की जा रही है कि बॉर्डर 2, सोमवार की कमाई के बाद 150 करोड़ क्रॉस कर सकती है। चलिए जानते हैं फिल्म से जुड़े और उसके बॉक्स ऑफिस अपडेट्स के बारे में। 6.50 AM- Border 2 Updates: बॉर्डर 2 के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने बताया कि पहले वह झिझक रहे थे इस फिल्म को बनाने के लिए क्योंकि एक पहले से हिट फिल्म जो सबके दिल के करीब है, वैसा कुछ बनाना बड़ी जिम्मेदारी थी। 6.45 AM- Border 2 Updates: ईशा देओल और अहाना...