नई दिल्ली, जुलाई 30 -- साल 2004 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म 'लक्ष्य' लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म को IMDb पर 7.8 रेटिंग मिली थी और ऋतिक रोशन के साथ-साथ इसमें प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन और ओम पुरी की परफॉर्मेंस को भी काफी सराहा गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट करने में निर्देशक फरहान अख्तर से एक ऐसी गलती हो गई थी, जो किसी भी डायरेक्टर के लिए डरावने सपने से कम नहीं है। फरहान अख्तर ने यह किस्सा खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया था।लक्ष्य के क्लाइमैक्स से बहुत खुश थी टीम फरहान अख्तर ने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म का सबसे जरूरी सीन लेते हुए इतनी बड़ी गलती कर दी थी, जिसने उन्हें जिंदगी भर के लिए एक सीख दे दी। साथ ही साथ उन्हें यह भी समझ आ गया, कि कई बार आपकी जिंदगी में जो होता है वो शायद अच्छे के लिए ही होता है। फरह...