नई दिल्ली, जून 24 -- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को पूरी इंडस्ट्री 'एंग्री यंग मैन' के नाम से जानती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें यह नाम कब और कैसे मिला था? अमिताभ बच्चन को यह टाइटल मिला एक ऐसी फिल्म से, जिसमें उन्हें लेते वक्त मेकर्स पूरी तरह कॉन्फिडेंट नहीं थे। वजह यह थी कि उस वक्त अमिताभ बच्चन इतना कोई बड़ा नाम नहीं थे। लेकिन जब अमिताभ बच्चन की यह फिल्म चल पड़ी तो इसके बाद उनकी इसी फील और अंदाज के साथ एक के बाद एक कई फिल्में आईं। वजह ये थी कि लोगों को अमिताभ बच्चन का यह एंग्री यंग मैन अवतार बहुत पसंत आ रहा था।अमिताभ को यूं मिला एंग्री यंग मैन का टैग हम बात कर रहे हैं साल 1973 में आई फिल्म 'जंजीर' के बारे मे। प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा जया बच्चन और प्राण ने अहम किरदार निभाए थे। अमिताभ...