फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 13 -- फर्रुखाबाद। अर्राह पहाड़पुर की सब्जी मंडी से जनपद के 30 गांव से अधिक किसानों का पेट पलता है। क्योंकि किसान सीधे इस सब्जी मंडी से जुड़े हैं। सब्जी मंडी में आढ़तियों के सामने ढेरों समस्याएं हैं। इससे कारोबार में उनके सामने चुनौतियां आ रही हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से बातचीत में आढ़ती मोहम्मद आजाद कहने लगे कि बंदरों और गोवंश की समस्या के लिए कई बार जिम्मेदारों से कहा गया मगर किसी ने कोई तवज्जो नहीं दी। ऐसे में आढ़त पर आने वाली सब्जियों को भारी नुकसान हो जाता है। कहने लगे कि पानी का इंतजाम भी ठीक हो तो गनीमत है। यहां पर तो चार हैंडपंप में तीन खराब ही हैं। जबकि मंडी में तड़के से ही किसानों की भारी भीड़ जुटती है। आढ़ती सचिन यादव इस बात से नाराज हैं कि राजस्व देने के बाद भी उन लोगों की सहूलियत के लिए कोई इंतजाम नही...