नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- BOB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 2025 में विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती में चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर और मैनेजर जैसे अहम पद शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चीफ मैनेजर - इन्वेस्टर रिलेशन के लिए दो पद उपलब्ध हैं। इस पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। योग्यता के रूप में ग्रेजुएशन (Economics/Commerce) अनिवार्य है, जबकि CA, MBA या IIM सर्टिफिकेशन वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। उम्मीदवार के पास बैंकिंग/ब्रोकरेज में 8 साल और इन्वेस्टर रिलेशन/कॉरपोरेट कम्युनिकेशन/रिसर्च में 2 साल का अनु...