नई दिल्ली, जून 23 -- भारतीय ऑडियो ब्रांड boAt ने अपने नए वायरलेस ईयरबड्स Airdopes Prime 701 ANC को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह प्रोडक्ट खासतौर पर 'बिल्ड फॉर इंडिया' फिलॉसफी के साथ डिजाइन किया गया है, जो भारतीय यूजर्स की जरूरतों और लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये ईयरबड्स ना सिर्फ लंबी बैटरी लाइफ बल्कि एडवांस्ड नॉइस कैंसिलेशन और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। boAt Airdopes Prime 701 ANC की भारत में कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। यह तीन कलर ऑप्शंस- जिंक व्हाइट, ऑब्सीडियन ग्रे और टाइटेनियम ब्लू में उपलब्ध है। यूजर इसे boAt की आधिकारिक वेबसाइट या Amazon से खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी इन ईयरबड्स पर पूरे एक साल की वारंटी भी दे रही है। यह भी पढ़ें- Rs.5000 से कम में बेस्ट इयरबड्स खरीदने का मौका, इन टॉप मॉडल्स में से कोई भी चुनें...