नई दिल्ली, जुलाई 22 -- अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा मंडे टेस्ट में पास हो चुकी है। रिलीज के बाद पहला सोमवार शानदार रहा। इसके साथ ही फिल्म ने टोटल 108.75 करोड़ का नेट बिजनस (भारत में) कर लिया है। वीकेंड में सैयारा मूवी का ग्राफ बढ़ने के बाद लोगों की नजर मंडे कलेक्शन पर टिकी थी। इस दिन फिल्म ने 24.25 करोड़ रुपये कमा लिए। इसके साथ ही सैयारा इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। मंडे कमाई के मामले में इसने छावा को पछाड़ दिया है। वहीं तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म मंगलवार को इतिहास बना सकती है। इसकी वजह भी बताई।मंडे रहा मैजिकल मोहित सूरी की फिल्म सैयारा के इंडस्ट्री भर में चर्चे हैं। मूवी को काफी माउथ पब्लिसिटी मिल चुकी है और ताबड़तोड़ कमाई जारी है। अब मूवी बिजनस ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने सैयारा की मंडे की कमाई पर पोस्ट क...