निज प्रतिनिधि, जुलाई 29 -- भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ( बीएनएमयू ), मधेपुरा, बिहार को 15 अगस्त तक 389 अतिथि सहायक प्राध्यापक ( गेस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर ) की बहाली की संभावना बढ़ गई है। बीएनएमयू प्रशासन द्वारा अतिथि सहायक प्राध्यापक की बहाली की प्रक्रिया तेज कर दी है। बीएनएमयू द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व निकली गई अतिथि सहायक प्राध्यापक की बहाली के लिए सोमवार को विषयवार योग्य अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई। साथ ही अगस्त के प्रथम सप्ताह से साक्षात्कार लेने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। बीएनएमयू में विभिन्न विषयों के लिए अतिथि सहायक प्राध्यापकों के लिए प्राप्त अभ्यर्थियों के आवेदनों की जांच के बाद 1450 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया गया है, जबकि 21 अभ्यर्थियों को अपात्र पाया गया है। अगस्त के प्रथम ...