नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे सेफ कारों की लिस्ट एक नया नाम जुड़ गया है। दरअसल, तीसरी जनरेशन होंडा अमेज को भारत NCAP (न्यू कार सेफ्टी असेसमेंट प्रोग्राम) ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह रोड सेफ्टी ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा टेस्ट की जाने वाली दूसरी सेडान बन गई है। अमेज ने BNCAP के क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (AOP) में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (COP) में 4 स्टार हासिल किए हैं। यह रेटिंग तीसरी जनरेशन के मॉडल के सभी 6 वैरिएंट के लिए लागू है, जो पिछली दूसरी जेनरेशन की अमेज के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। होंडा अमेज की 5-स्टार AOP रेटिंग 32 में से 28.33 पॉइंट से मिली, जो इसे मिले। फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में जापानी कॉम्पैक्ट सेडान को 14.33/16 पॉइंट मिले, जो ड्राइवर के लिए अच्छ...