नई दिल्ली, अगस्त 31 -- जर्मन लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू (BMW) अपनी पहली Neue Klasse कार, न्यू जेनरेशन BMW iX3 को 5 सितंबर को म्यूनिख ऑटो शो में पेश करने जा रही है। यह लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी Vision Neue Klasse कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी। यह कार एक बार चार्ज में करीब 800 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। खास बात यह है कि इसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 350 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। भारत में भी यह कार ग्लोबल लॉन्च के साथ पेश होगी। हालांकि, यहां इसकी बिक्री 2026 की शुरुआत में होगी। इसके लिए कंपनी चेन्नई के पास स्थित अपने स्थानीय प्लांट में असेंबली करने की योजना बना रही है।भारत में भी होगी लॉन्च नई पीढ़ी की BMW iX3 को कंपनी भारतीय बाजार में भी उतारने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इसे यहां लाने...