राजन शर्मा, सितम्बर 15 -- दिल्ली कैंट इलाके में रविवार को दोपहर के वक्त हुए बीएमडब्ल्यू कार हादसे में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों विभाग के उप सचिव नवजोत सिंह (52) की मौत के मामले में नए नए अपडेट सामने आ रहे हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से हो सकता है। इसमें सड़क पर मौजूद कर्व की भी भूमिका हो सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गगनप्रीत की BMW कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई और नवजोत की बाइक को चपेट में ले लिया। इस रिपोर्ट में हादसे की पूरी कहानी...गगनप्रीत कौर चला रही थीं कार पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू कार को 38 साल गगनप्रीत कौर चला रही थीं। उनकी छह साल की बेटी अगली सीट पर थी जबकि उनका चार साल का बेटा, उनके पति और उनकी घरेलू सहायिका पिछली सीट पर बैठे थे। हादसे में घायल गगनप्रीत को ...