नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की बीएमडब्ल्यू हादसे में मौत के बाद गिरफ्तार की गई गगनप्रीत कौर को अदालत ने राहत देने से इनकार कर दिया है। दिल्ली की एक अदालत ने गगनप्रीत की जमानत याचिका को खारिज करते हुए 27 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बुधवार को अदालत में दोनों पक्षों की बहस के दौरान आरोपी और पीड़ित पक्ष की कई दलीलें सामने आईं। गगनप्रीत ने इस मामले में दो अन्य लोगों को दोषी बताते हुए उन्हें भी आरोपी बनाने की मांग की है। रविवार 14 सितंबर को बाइक से पत्नी संग घर जाते हुए वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेट्री नवजोत की हादसे में मौत हो गई। आरोप है कि तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू से टक्कर की वजह से नवजोत की जान चली गई। गगनप्रीत को इसलिए भी ज्यादा गुनहगार माना जा रहा है क्योंकि हादसे के बाद वह घायलों को...