नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- बीएमडब्ल्यू चालक दुर्घटना के बाद वित्त मंत्रालय के अधिकारी को घटनास्थल से 19 किलोमीटर दूर अस्पताल ले गई। वहां पहुंचने में आधा घंटा लग गया। मृतक नवजोत सिंह के बेटे नवनूर सिंह ने बताया कि अगर उनके पिता को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जाता तो शायद उनकी जान बच जाती। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली बीएमडब्ल्यू दुर्घटना मामले में एक अहम जानकारी सामने आई है। पुलिस को पता चला है कि वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद जिस अस्पताल में ले जाया गया था, वह आरोपी चालक गगनप्रीत के परिवार का अस्पताल था।गुरुद्वारे से लौट रहे थे नवजोत और उनकी पत्नी केंद्रीय वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव 52 साल के नवजोत सिंह की रविवार को दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास ह...