नई दिल्ली, जुलाई 17 -- मोटो वॉल्ट ने भारतीय बाजार में कीवे RR300 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए है। यह मोटरसाइकिल कीवे K300R का रीब्रांडेड वर्जन प्रतीत होती है, जो पहले भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध थी। कीवे RR300 की स्टाइलिंग काफी स्पोर्टी और अग्रेसिव है, जिसमें बूमरैंग के आकार के LED DRLs और लेयर्ड फेयरिंग हैं। इसका रेक्ड टेल सेक्शन सुडौल दिखता है और मोटरसाइकिल के स्पोर्टी लुक को और निखारता है। कीवे RR300 के बॉडीवर्क के तहत, RR300 में 292cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 8,750rpm पर 27.5bhp का पावर और 7,000rpm पर 25Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन स्लिपर क्लच से लैस छह-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 139 किमी/घंटा है। यह भी पढ़ें- जिस कार के इंटीरियर ...