नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- BMW मोटोराइड को भारतीय बाजार में गजब की सफलता मिली है। कंपनी ने देश के अंदर अपनी 10,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में कंपनी ने भारत में लिमिटेड एडिशन G 310 RR लॉन्च किया है। यह मोटरसाइकिल लिमिटेड नंबर्स के साथ उपलब्ध होगी। इसे देशभर में किसी भी BMW मोटोराइड डीलरशिप से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए तय की है। ये अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 18,000 रुपए ज्यादा महंगी है। यह मोटरसाइकिल का सिर्फ एक अलग लुक वाला वर्जन है और इसे दो कलर्स ब्लैक और व्हाइट में पेश किया गया है। दोनों ट्रिम्स में आगे के फेंडर, फेयरिंग पर शाइनिंग ब्लू और रेड कलर्स के ग्राफिक्स हैं। ये फ्यूल टैंक के कुछ हिस्से को कवर करते हैं। दोनों व्हील के लिए व्हील रिम टेक इसके लुक को और भी रोमांचक ...