नई दिल्ली, अगस्त 15 -- अगर आप BMW खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बजट पर असर डाल सकती है। दरअसल, BMW इंडिया ने ऐलान किया है कि 1 सितंबर, 2025 से उसकी सभी कारों की कीमतों में अधिकतम 3 पर्सेंट तक इजाफा होगा। यह बढ़ोतरी सिर्फ एक-दो मॉडल तक नहीं बल्कि पूरी रेंज पर लागू होंगी। इनमें भारत में असेंबल की गई कारों (CKD) के अलावा पूरी तरह से आयातित मॉडल (CBU) भी शामिल हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।क्या है इजाफे की वजह बता दें कि यह इस साल BMW की तीसरी प्राइस हाइक होगी। कंपनी ने जनवरी और अप्रैल में भी दाम बढ़ाए थे। इन तीन बढ़ोतरी के बाद अब तक BMW की गाड़ियां लगभग 10 पर्सेंट तक महंगी हो चुकी हैं। कंपनी का कहना है कि डॉलर-रुपये के रेट में उतार-चढ़ाव, गाड़ियां बनाने के सामान और ट्रांसपोर्ट का खर्च बढ़ना और सप्लाई में दिक्कतों ...