नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर फराह खान ने सिनेमा जगत में एक लंबा सफर तय किया है। बॉलीवुड को कई कमाल की फिल्में और गाने देने वाली फराह खान ने जब यूट्यूब व्लॉगिंग शुरू की तो फैंस को उनके और उनके बहाने अन्य सेलेब्रिटीज के बारे में जानने का मौका मिल गया। तकरीबन 11 महीने पहले फराह ने व्लॉगिंग शुरू की थी, और तब से लेकर अभी तक वह तमाम सेलेब्रिटीज के घर जाकर फैंस को उन स्टार्स से मिलवा चुकी हैं। हालिया व्लॉग में फराह करण वाही के घर पहुंचीं और इस वीडियो में उन्होंने अपने कुक दिलीप के बारे में बताया।BMW चलाता है फराह खान का कुक दिलीप फराह खान ने बताया कि उनका कुक शाहरुख खान के साथ शूटिंग करने के लिए बेताब है। वाही के घर पर आटे का हलवा बनाने के दौरान फराह खान ने दिलीप से पूछा, "परसों किसके साथ शूटिंग है?" जिसके जवाब में दिलीप झट से ब...