नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर रविवार को एक बेकाबू बीएमडब्ल्यू कार ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव 56 वर्षीय नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर की बाइक को टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर समेत 3 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है। समय बीतने के साथ केस में नए नए खुलासे हो रहे हैं। रविवार को दोपहर 1:30 से 2 बजे के बीच धौला कुआं के पास हुए इस सड़क हादसे में एक बड़ा खुलासा यह हुआ है कि बेकाबू बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर इतनी जोरदार मारी थी कि दंपति बाइक से उछलकर दाईं ओर चलती बस के नीचे आ गए थे। पुलिस का कहना है कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि बीएमडब्ल्यू कार सड़क पर तिरछी पड़ी थी। म...