नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- भारत में एडवेंचर बाइक के शौकीनों के लिए कावासाकी (Kawasaki) ने बड़ा धमाका कर दिया है। कंपनी ने अपनी नई 2026 कावासाकी वर्से 1100 (2026 Kawasaki Versys 1100) को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 13,89,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत (12.25 लाख -एक्स-शोरूम) से भी ज्यादा है। यह बाइक अब पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन, बेहतर ट्यूनिंग और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स के साथ आई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- लोगों के दिमाग में घुस गईं इस कंपनी की कार, 3 दिन में 25,000 ग्राहक मिलेंगेवर्से 1000 की जगह अब वर्से 1100 कावासाकी ने फरवरी 2025 में वर्से 1000 को रिप्लेस करते हुए वर्से1100 को भारत में पेश किया था। अब 2026 मॉडल के साथ कंपनी ने इस बाइक के इंजन को और रिफाइन किया है, जिससे रा...