नई दि्ल्ली, अक्टूबर 9 -- यह भी पढ़ें- बजट का रखिए इंतजाम! दिसंबर में लॉन्च हो सकती है मारुति सुजुकी e-Vitaraलेक्सस RX ने बढ़ाई ब्रांड की ग्रोथ पिछले कुछ सालों में लेक्सस (Lexus) ने SUV सेगमेंट पर खास फोकस किया है और इसका नतीजा अब साफ दिख रहा है। कंपनी की पूरी SUV लाइनअप NX, RX और LX ने सितंबर 2025 में 58% सालाना ग्रोथ दर्ज की, जो लेक्सस इंडिया (Lexus India) की कुल बिक्री का 54% हिस्सा है, यानि आधे से ज्यादा लेक्सस (Lexus) खरीदार अब SUV चुन रहे हैं और उनमें RX सबसे बड़ा सितारा है। कंपनी का बयान लेक्सस इंडिया (Lexus India) के प्रेसिडेंट हिकारू इकेउची ने कहा कि भारत में लग्जरी SUV सेगमेंट लगातार मजबूत हो रहा है। बदलती जीवनशैली और बहुउद्देशीय कारों की मांग ने इसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। RX का 18% ग्रोथ आंकड़ा दिखाता है कि भारतीय ग्राहक इस...