नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- मुंबई नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि मुंबई नगर निगम (BMC) और 28 अन्य नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी 2026 को होंगे और मतगणना 16 जनवरी 2026 को होगी। बता दें कि राज्य चुनाव आयोग ने यह घोषणा मुंबई में कथित 'वोट चोरी' को लेकर बढ़ते राजनीतिक विवाद के बीच आई है, जिसमें विपक्षी दलों का दावा है कि महत्वपूर्ण नगर निगम चुनावों से पहले मतदाता सूचियों में फर्जी और नकली मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। दरअसल, बीएमसी ने मतदाता सूची की सफाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) ने सभी 227 नगर निगम वार्डों में समानांतर रूप से जमीनी स्तर पर सत्यापन अभियान शुरू किया है। शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं का दावा है कि उनके कार्यकर्ताओं ने हजारों फर्जी और डुप्लिकेट की पहचान की है...