नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- महाराष्ट्र में आगामी BMC चुनाव के पहले विपक्षी दलों में दरार देखने को मिल रही है। राज ठाकरे की एमएनएस के साथ होने न होने को लेकर चल रही ऊहापोह पर संजय राउत ने अपनी राय दी है। शिवसेना उद्धव गुट के नेता ने एमएनएस के गठबंधन में शामिल होने को लेकर संकेत दिया कि अगर दोनों पार्टियां साथ आने के बारे में सोचती हैं, तो उस पर कांग्रेस की राय मायने नहीं रखती है। सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई को हाई कमान से मिलने वाले आदेश की प्रक्रिया पर तंज कसते हुए राउत ने कहा कांग्रेस को जो फैसला करना हो, वह उनका व्यक्तिगत निर्णय होगा। शिवसेना और एमएनएस ऐसे में किसी की अनुमति का इंतजार नहीं करते हैं। राउत ने लिखा, "शिवसेना और एमएनएस पहले भी साथ आ चुके हैं, यह जनता की इच्छा है। इसके लिए किसी के आदेश या अनुमति की जरूरत नह...