मुंबई, दिसम्बर 30 -- बीएमसी चुनाव में सीटों के बंटवारे पर भाजपा का सहयोगी दलों से मतभेद सामने लगा है। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सीट बंटवारे पर नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने 38 सीटों पर अपनी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया। बाकी सीटों पर उन्होंने भाजपा और शिवसेना को समर्थन देने की बात कही है। आठवले ने ने यह भी कहा कि मुंबई में हमने भाजपा और शिवसेना से गठबंधन तोड़ लिया है। यहां की सभी सीटें हम अकेले ही लड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा शिवसेना के बीच हुए सीट बंटवारे के समझौते से उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-आठवले (आरपीआई-(ए)) को बाहर रखा जाना विश्वासघात है। बता दें कि सत्तारूढ़ सहयोगी भाजपा और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव में क्रमशः...