नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों को लेकर उलझी गुत्थी सुलझ गई है। भाजपा विधायक अमित साटम ने शुक्रवार को शिवसेना और बीजेपी के बीच किसी भी तरह के सीट बंटवारे के विवाद को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अब कोई मतभेद नहीं है और महायुति गठबंधन बीएमसी की सभी 227 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इसके अलावा बाकी 27 सीटों के लिए फैसला सामने खड़े उम्मीदवार के आधार पर किया जाएगा। एएनआई से बात करते हुए साटम ने कहा, "शिवसेना के साथ एक बैठक हुई थी। इसमें तय किया गया कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की संयुक्त बैठकें कहां होंगी। चुनाव प्रचार से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई। सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है। महायुति गठबंधन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। ...