नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि वह बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने के कांग्रेस के फैसले पर उसके आलाकमान से बात करेंगे। एक महीने से अधिक के 'ब्रेक' के बाद राउत ने संवाददाताओं से कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हार सुनिश्चित करने के लिए विपक्षी महा विकास आघाडी में राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का होना जरूरी है। राउत का मानना है कि कांग्रेस के बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने के फैसले से भाजपा को फायदा हो सकता है। दरअसल, पिछले महीने कांग्रेस की मुंबई इकाई ने मनसे के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह स्वतंत्र रूप से नगर निकाय चुनाव लड़ेगी। हालांकि, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना इस बात पर जोर दे रही है कि कांग्रेस को मुंबई में महा विकास आघाडी (MVA) का हि...