नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- केरल में बूथ लेवल ऑफिसर्स के विरोध की वजह से सोमवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया बुरी तरह बाधित हो गई है। कन्नूर में एक बीएलओ के आत्महत्या करने के बाद, राज्य सरकारी कर्मचारी और शिक्षक कार्य परिषद, शिक्षक सेवा संगठनों की संयुक्त समिति और केरल एनजीओ संघ ने कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। कर्मचारी संगठनों ने एक बयान में कहा कि राज्य भर में बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) सोमवार को कोई काम नहीं करेंगे। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं की धमकी की वजह से अधिकारी ने खुदकुशी की थी। राज्य में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सीपीआई (M) कार्यकर्ताओं ने मृतक अधिकारी जॉर्ज को खुदकुशी के लिए उकसाया था। उन्होंने कहा, एन्युमरेशन के दौरान कांग्रेस के बूथ लेव...