नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- Blinkit New Feature: भारत में क्विक-कॉमर्स (10-मिनट डिलीवरी) का चलन बढ़ते। अब Blinkit ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिससे यूजर ऑर्डर करने के बाद भी अपने कार्ट में अतिरिक्त आइटम जोड़ सकें बिना extra डिलीवरी चार्ज और बिना दूसरा ऑर्डर किए। कुल मिलाकर, Blinkit का "ऑर्डर के बाद आइटम ऐड करें" फीचर क्विक-कॉमर्स में एक नया, ग्राहक-केंद्रित बदलाव है। यह उन रोजमर्रा की भूलों, जल्दी-जल्दी ऑर्डर देने के दौरान छुट जाने वाले सामानों और दो बार ऑर्डर करने की झंझट से निजात देता है। इस अपडेट कंपनी के सीईओ Albinder Dhindsa ने ख़ुद सोशल मीडिया पर ऐलान किया है। इस नए फीचर से ग्राहक अब last-minute भूल से बच सकते हैं। नीचे जानिए, यह नया अपडेट कैसे काम करता है, इसके फायदे। Blinkit का "Add After Order" फीचर कैसे काम करता है अब Blinkit में ऐस...